केकड़ी। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में जैन पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नववर्ष का स्वागत किया। पाठशाला संचालक राजेंद्र कुमार जैन गोरधा ने बताया कि समाज अध्यक्ष अमरचंद चौरुका, उपाध्यक्ष शांतिलाल जैन व मंत्री भागचंद जैन ने दीप प्रज्जवलन किया। शुरुआत मंगलाचरण व णमोकार महामंत्र के पाठ से हुई। पाठशाला के अंशिका, आदर्श, हार्दिक, पीहू, अवनी, विदिशा, देवांश, अनाया, अक्षिता, श्रद्धा इत्यादि ने मेरे घर के आगे आदिनाथ एक मंदिर बन जाए…, मंदिर जी में बाजे घंटा टन टन…, मैं जैन बनूंगी दोबारा… आदि भजनों पर सुंदर प्रस्तुतियां दी।
आयोजन में अरुणा बंसल, चंद्रकांता, लक्ष्मी, रुकमणी, टीना, सरस्वती आदि ने सहयोग किया। संचालन प्रियंका जैन सावर व उत्सव जैन जूनियां ने किया। मीडिया प्रभारी रमेश बंसल व पारस कुमार जैन ने बताया कि इस मौके पर समाज के रमेश रांटा, महावीर चोरुका, रामनिवास गुलगांव, महेंद्र रांटा, चेतन कालेड़ा, गोवर्धन नासिरदा, अशोक जूनियां, लाभचंद बघेरा, निर्मल बघेरा समेत अनेक जने मौजूद रहे। अतिथियों ने नौनिहालों को उपहार आदि वितरित किए।