Sunday, February 16, 2025
Home शासन प्रशासन मेहरूकलां सरपंच पद के लिए उप चुनाव 8 मई को, प्रशासन ने...

मेहरूकलां सरपंच पद के लिए उप चुनाव 8 मई को, प्रशासन ने शुरु की तैयारियां

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं में दिनांक 31 जनवरी 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों को भरने के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राजस्थान में जिला परिषद सदस्य के 2, पंचायत समिति सदस्य के 21, सरपंच के 32 एवं पंच के 505 पदों समेत एक उपप्रधान व 40 उप सरपंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराए जाने है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार केकड़ी उपखण्ड में पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत मेहरूकलां में सरपंच एवं पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत कोहड़ा में वार्ड संख्या 4 में वार्ड पंच का उप चुनाव होगा। गौरतलब है कि मेहरुकलां में सरपंच महेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ का निधन होने के कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे है। आदेशों के अनुसार जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे। जबकि वार्ड पंच के चुनाव मतपेटी के जरिए होंगे। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 12 फोटो युक्त दस्तावेज अनुमोदित किए है। इनमे से एक के आधार पर मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के अनुसार सरपंच व पंच के लिए आगामी 25 अप्रेल को अधिसूचना जारी की जाएगी। सरपंच व पंच के लिए एक मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 2 मई को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 3 बजे तक नामवापसी की जा सकेगी। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 8 मई को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी। मतगणना समाप्त होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES