केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने रविवार को केकड़ी में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अवाना ने कक्षा—कक्षों, पुस्तकालय, हाॅस्टल और भोजनशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई उन्हे पूरा करने का भरोसा दिलाया। अवाना ने स्कूल स्टॉफ, बच्चों के खाने-पीने, आवासीय भवन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल की छात्राओं को अलग-अलग बुलाकर समस्याएं जानने का प्रयास किया। अवाना ने कहा कि स्कूल में स्टॉफ की कमी को जल्द दूर किया जाएगा तथा मैस में रोटी बनाने की मशीन जल्दी लगाई जाएगी। अवाना ने कहा कि देवनारायण आवासीय विद्यालय का बचा हुआ बजट पीडब्लयूडी के पास पड़ा है। भवन के बाकी बचे पैसे से विद्यालय में वाटर टैंक, खेल मैदान बनाने सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के काम में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय एमबीसी वर्ग के छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगें। इससे पूर्व देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचने पर स्कूल स्टॉफ ने अवाना का स्वागत किया। इस मौके पर तहसीलदार राहुल पारीक, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य राधाकृष्ण शर्मा, मदन गुर्जर, पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, शैतान गुर्जर, तेजमल गुर्जर, शंकर गुर्जर सहित कई जने मौजूद रहे।
बैंसला के सपने को करेगें पूरा इस मौके पर जोगिन्दर अवाना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका मकसद देवनारायण बोर्ड की योजनाओं को धरातल पर उतारने का है। जिससे कि एमबीसी वर्ग को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का सपना था कि समाज को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य मिले। वे कर्नल बैंसला के सपने को देवनारायण बोर्ड से पूरा करने का प्रयास करेगें। इसके लिए वे हर जिले व तहसील का दौरा कर रहे है। अब तक 10 जिलों को दौरा पूरा कर लिया है। जहां पर जो भी समस्याएं सामने आ रही है उन्हें वे पूरा करने का प्रयास कर रहे है।