Wednesday, January 22, 2025
Home सामाजिक युवा तरुणाई ​ने दिखाई संवेदनशीलता, जरुरतमंद परिवारों को बांटे कम्बल

युवा तरुणाई ​ने दिखाई संवेदनशीलता, जरुरतमंद परिवारों को बांटे कम्बल

केकड़ी। आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिह्न लगता जा रहा है, वही दूसरी तरफ आज भी कई युवा ऐसे है जो इस तकाजे को गलत साबित करते है। कुछ ऐसी ही पहल की है केकड़ी कस्बे के युवा भामाशाह आयुष जैन, ललित जैन, नितेश जैन एवं यश जैन ने, जिन्होंने अपनी युवा टोली के साथ निकटवर्ती ग्राम मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत जरुरतमन्द बच्चों, उनके अभिभावकों, गांव की विधवा महिलाओं व अनाथ एवं जरूरतमन्द लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किए। युवा भामाशाहों ने कम्बल वितरित कर उन अभिभावकों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नही हुई है और आज भी समाज में एक-दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद है। जिन बच्चों एवं अभिभावकों को कम्बल मिला वे काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर मण्डा विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव व लाभान्वित लोगों ने कम्बल भेंट करने वाले युवा भामाशाहों की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कम्बल वितरित करने के साथ ही कुछ अति जरुरतमन्द परिवारों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई। इस दौरान मण्डा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षिका रीना कुमारी एव सुनीता चौधरी भी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES