केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नेहरू युवा केन्द्र केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को राजपुरा रोड स्थित मैदान पर योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी जयेश मीना की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक सुरजीत चौधरी ने योगाभ्यास करवाया। केकड़ी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविन्द शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र खेल व युवा मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 मई, 2022 को योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 75,000 से अधिक युवाओ ने देश भर के सभी जिलों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों में सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास, योग विराम (वाई-ब्रेक) अभ्यास, विशेषज्ञों द्वारा योग पर व्याख्यान, योग कार्यशालाएं, योग प्रदर्शन और योग संबंधी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। आयुष मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के तहत 100 दिवसीय उलटी गिनती कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
योग महोत्सव में युवाओं ने दिखाया उत्साह
RELATED ARTICLES