केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जैन अग्रवाल युवा परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन ने बताया कि रक्तदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। शिविर की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। मीडिया प्रभारी अशुतोष सिंहल व पारस कुमार जैन ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ आदिनाथ मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के अध्यक्ष अमरचन्द चोरूका, पाश्र्वनाथ मंदिर अध्यक्ष टीकमचन्द जैन, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष मनोज पाण्ड्या एवं महिला मण्डल की पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।