केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से केकड़ी को चिकित्सा क्षेत्र में एक ओर बड़ी सौगात मिली है। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने अजमेर संभाग के एकमात्र राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी को सत्र 2023-24 के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एवं सर्जरी (बी.ए.एम.एस.) की स्वीकृति जारी की है। इस पाठ्यक्रम के लिए 51 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।
51 सीट पर मिलेगा प्रवेश गुप्ता ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी में प्रवेश के लिए स्वीकृत 51 सीट में से 15 प्रतिशत सीट ऑल इण्डिया कोटे की होगी तथा शेष सीटें राजस्थान स्टेट कोटे की होगी। कांउसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कक्षाओं का संचालन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ सहायक राजकुमार बरवड़, डॉ. विकास गजराज, डॉ. विक्रम यदुवंशी आदि ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एवं सर्जरी (बी.ए.एम.एस.) के लिए विशेष सहयोग किया है।