Thursday, November 7, 2024
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल राजकीय अस्पताल में एसएनसीयू यूनिट शुरु

राजकीय अस्पताल में एसएनसीयू यूनिट शुरु

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को एसएनसीयू यूनिट का विधिवत शुभारम्भ हुआ। शुरुआत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने दीप प्रज्जवलन किया। इस यूनिट में नवजात बच्चों के लिए 2 वार्ड बनाए गए है। इन वार्डों में संस्थान में जन्मे बच्चों के लिए 6 वे​न्टीलेटर एवं संस्थान के बाहर जन्मे बच्चों के लिए 4 वेन्टीलेटर स्थापित किए गए है। इसी के साथ फिजियोलॉजिकल पीलिया वाले नवजात बच्चों के लिए एक एलईडी फोटो थैरेपी मशीन लगाई गई है। यहां एक कमरे को स्तनपान के लिए तैयार किया गया है। जिसमे कंगारू फीडिंग चेयर लगाई गई है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि डॉ. संदीप असरवाला को यूनिट प्रभारी एवं आलोक कुमावत को नर्सिंग यूनिट प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर डॉ. गणपतराज पुरी, डॉ. मुनेश जैन, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. लोकेश मीणा, डॉ. कोमल, डॉ. पंकज जैन, डॉ. अभिषेक जैन एवं कैलाश गोठवाल, कन्हैयालाल टेलर, निखिल सैनी, राजेश्वरी कुमारी, राजेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी, राठौर तेलियान साहू समाज ने दी श्रद्धांजलि

केकडी, 1 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राठौर तेलियान साहू समाज द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीरा बा के निधन पर...

महिलाओं एवं युवाओं ने दिखाया रक्तदान शिविर में उत्साह, संग्रहित हुआ 195 यूनिट रक्त

केकड़ी, 08 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जयंती से एक दिन पहले शनिवार को भारत विकास परिषद, श्री क्षत्रिय...

नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व दुराचार का प्रयास, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने नाबालिग ​बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने एवं घर के बाहर सो रही बच्चियों को...

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की खामियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने सोमवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर...

होम्योपैथिक दवा से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, बाजारों में किया वितरण

केकडी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर विविध कार्यकम आयोजित किए गए।...

अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा स्थानीय सभा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी गठित, राजेन्द्र नायकवाल बने अध्यक्ष

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा स्थानीय सभा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमे राजेन्द्र कुमार नायकवाल...

टैम्पो की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के पारा ग्राम में शुक्रवार अलसुबह शौच करने गए बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आए...

तीन मंजिला निर्माणाधीन भवन ढहा, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका, पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर, राहत व बचाव कार्य...

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे...

श्रीकृष्ण के बाल रूप का दर्शन करने के लिए मची होड़, जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु

केकड़ी, 4 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वृन्दावन से आए कथावाचक चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने कहा कि जिनके जीवन में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति आ...

खो—खो प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे केकड़ी के तीन विद्यार्थी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी कॉलेज केकड़ी के तीन छात्रों का चयन अन्तर विश्वविद्यालय खो—खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। व्याख्याता उमेश शर्मा ने...