केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय प्रभारी विमलेश शर्मा की अनुशंषा पर विप्र फाउण्डेशन जोन—1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट के अनुमोदन पर फाउण्डेशन के प्रदेश महामंत्री संगठन सतीश चन्द्र शर्मा ने बाजटा हाल केकड़ी निवासी राजवीर हावा पुत्र रामगोपाल शर्मा को फाउण्डेशन का अजमेर देहात—प्रथम का महामंत्री मनोनीत कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। हावा का कार्यक्षेत्र ब्यावर, केकड़ी, मसूदा व नसीराबाद रहेगा।