केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर के कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा केकड़ी के नए जिला परिवहन अधिकारी होंगे। राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार केकड़ी के वर्तमान डीटीओ रविन्द्र जोशी को पदोन्नती उपरान्त दौसा का एडिशनल आरटीओ बनाया गया है। केकड़ी के नए डीटीओ राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण होने वाले हादसों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाना एवं राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है।