केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विजयवर्गीय समाज केकड़ी के अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र ढोसीवाल निर्वाचित घोषित किए। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी रामबाबू चौधरी को 25 मत से परास्त किया। चुनाव अधिकारी सर्वेश विजय ने बताया कि रविवार को हुए मतदान में 472 पंजीकृत मतदाताओं में से 380 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की गई। राजेन्द्र ढोसीवाल को 195 एवं रामबाबू चौधरी को 170 मत प्राप्त हुए। 15 वोट निरस्त हुए। चुनाव प्रक्रिया में रामनरेश बोरा, लोकेश शास्त्री एवं राजेश खुवाल ने मतदान अधिकारी के रूप में सहयोग किया। परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी रमेशचन्द एवं प्रदेश सहायक चुनाव अधिकारी महावीर विजय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र ढोसीवाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।