केकड़ी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय कबड्डी (छात्र-छात्रा 14 वर्ष) प्रतियोगिता में तीसरे दिन सुपर लीग चरण के मुकाबले शुरु हुए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने बताया कि लीग चरण के मुकाबलों के बाद छात्र वर्ग के पहले गु्रप में जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ व शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर एवं दूसरे गु्रप में अजमेर, बीकानेर, अलवर व भीलवाड़ा तथा छात्रा वर्ग के पहले गु्रप में अलवर, पाली, बीकानेर व नागौर एवं दूसरे गु्रप में जयपुर, श्रीगंगानगर, जालोर व चित्तौडग़ढ़ की टीमों ने सुपर लीग चरण में प्रवेश करने की अर्हता हासिल की है। सुपर लीग चरण में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम अपने गु्रप की अन्य तीनों टीमों के साथ मैच खेलेगी। मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि सुपर लीग चरण के मुकाबले समाप्त होने के बाद प्रत्येक गु्रप की दो सर्वश्रेष्ठ टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।