केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन मुख्य अतिथि एवं सीबीईओ विष्णु शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा भंवर नरेंद्र सिंह, पार्षद रामराज शर्मा, भामाशाह पोलूराम चौधरी व सुरेश डसानियां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की।
केकड़ी: हॉकी प्रतियोगिता में उप विजेता रही केकड़ी की टीम को सम्मानित करते अतिथि।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता रही हनुमानगढ़, उपविजेता रही केकड़ी एवं तीसरे स्थान पर रही फलौदी की टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि ने ध्वज अवतरण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। संचालन बिहारीदान चारण ने किया। इस मौके पर प्रतियोगिता से जुड़े शारीरिक शिक्षक, टीम प्रभारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
केकड़ी: हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही फलौदी की टीम को सम्मानित करते अतिथि।
एकतरफा मुकाबले में विजयी रही हनुमानगढ़ टीम प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि शनिवार को अपरान्ह बाद राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर हनुमानगढ़ एवं केकड़ी के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हनुमानगढ़ ने एकतरफा मुकाबले में केकड़ी को 13—1 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में फलौदी की टीम ने सीकर को 1—0 से हराया।