Sunday, March 16, 2025
Homeसामाजिकरामगोपाल अध्यक्ष एवं रामस्वरूप सचिव मनोनीत

रामगोपाल अध्यक्ष एवं रामस्वरूप सचिव मनोनीत

केकड़ी। वैष्णव बैरागी महासभा वि​कास समिति की बैठक अजमेर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित रामानन्द जयंती समारोह एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में चर्चा कर निर्णय लिए गए। आयोजन को लेकर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं समारोह समि​ति का गठन किया गया। जिसमें रामगोपाल वैष्णव गुलगांव को अध्यक्ष, रामस्वरूप वैष्णव चौसला को सचिव, मांगीलाल वैष्णव सरसड़ी को कोषाध्यक्ष, रमेश वैष्णव सराना को सह कोषाध्यक्ष, दिनेश वैष्णव केकड़ी को सूचना प्रभारी, शिवशंकर वैष्णव हिंगतड़ा को मीडिया प्रभारी एवं नन्दलाल वैष्णव सराना, नाथूदास वैष्णव भाटोलाव, रामस्वरूप वैष्णव भाटोलाव, रतनदास वैष्णव बांसा का तसवारियां एवं छीतरदास वैष्णव फारकिया को विशिष्ट सदस्य बनाया गया। सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव ने बताया कि बैठक में छात्रावास के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव अरनियां, बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, रामस्वरूप वैष्णव चौसला, रामगोपाल वैष्णव गुलगांव, बजरंग दास वैष्णव बड़ला, रमेश वैष्णव सराना, नन्दलाल वैष्णव सराना, दिनेश वैष्णव केकड़ी, नाथूदास वैष्णव भाटोलाव, रामस्वरूप वैष्णव भाटोलाव, मुकेश वैष्णव बड़ला समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES