Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक रावणा राजपूत समाज ने किया सोडाला का अभिनन्दन

रावणा राजपूत समाज ने किया सोडाला का अभिनन्दन

केेकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणजीत सिंह सोडाला मंगलवार को निजी यात्रा पर केेकड़ी पहुंंचे। यहां रावणा राजपूत समाज के लोगों ने सोडाला का माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर केेकड़ी के अर्जुन सिंह शक्तावत, जगदीश, गोपाल सिंह चौहान, गोपाल सिंह मेड़तिया, सत्यनारायण सिंह कानावत, रोहित सिंह चौहान व विजय सिंह, पीसांगन के कालू सिंह, बिजयनगर के अमर सिंह कच्छावा, ब्यावर के भंवर सिंह चौहान व गणपत सिंह सोलंकी समेत अनेक समाज बंधु मौजूद थे। केकड़ी में स्वागत कार्यक्रम के बाद सोडाला सरवाड़ होते हुए इन्द्रपुरा के लिए रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES