केेकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणजीत सिंह सोडाला मंगलवार को निजी यात्रा पर केेकड़ी पहुंंचे। यहां रावणा राजपूत समाज के लोगों ने सोडाला का माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर केेकड़ी के अर्जुन सिंह शक्तावत, जगदीश, गोपाल सिंह चौहान, गोपाल सिंह मेड़तिया, सत्यनारायण सिंह कानावत, रोहित सिंह चौहान व विजय सिंह, पीसांगन के कालू सिंह, बिजयनगर के अमर सिंह कच्छावा, ब्यावर के भंवर सिंह चौहान व गणपत सिंह सोलंकी समेत अनेक समाज बंधु मौजूद थे। केकड़ी में स्वागत कार्यक्रम के बाद सोडाला सरवाड़ होते हुए इन्द्रपुरा के लिए रवाना हो गए।