Monday, January 20, 2025
Home राजनीति रीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग,...

रीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग, भाजपा करेगी 15 फरवरी को विधानसभा का घेराव

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की वर्चुअल बैठक अजमेर देहात भाजपा जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग प्रभारी प्रसन्ना चंद्र मेहता के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। वर्चुअल बैठक में भूतड़ा ने कहा कि रीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर 15 फरवरी को भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अजमेर देहात के हजारों कार्यकर्ता जयपुर कूच करेंगे। वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की निंदा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी मेहता ने कहा कि गहलोत सरकार निष्पक्ष जांच से बचना चाहती है। क्योंकि धांधली के तार सरकार से जुड़े हुए है। भाजपा सीबीआई से जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत है। ताकि 26 लाख युवाओं को न्याय मिल सके। बैठक में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, भाजयुमो अजमेर जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल बुला, पूर्व देहात जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस बैठक में अजमेर देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत व रायचंद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, रिंकू कंवर राठौड़ व वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हारुन भाई सहित देहात जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES