केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बिजली की उपलब्धता में आई कमी आमजन के लिए दिनों दिन भारी पड़ती जा रही है। विद्युत निगम ने गुरुवार को कटौती का समय बढ़ाने का निर्णय किया है। विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुल 4 घण्टे कटौती की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी में गुरुवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से 8 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।