केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लिटिल शाईन फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरवा बस्ती रामपाली में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। फाउंडेशन के सदस्य विनीत जैन ने कहा कि बच्चों को अब्दुल कलाम के पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करना चाहिए। अक्षय विजय ने रोज पढ़ो रोज बढ़ो थीम के माध्यम से मोटिवेट किया। इस दौरान सदस्य आशीष जैन उणियारा, अंशुमान सिंहल व गणेश सोनी एवं विद्यालय के रूकमन शर्मा व चार्मी जैन आदि ने सहयोग किया। बच्चों को पाठ्य सामग्री में नोट बुक, पेंसिल, पेन, रबड़, स्केल व स्टेशनरी के सामान दिए गए। बच्चे पाठ्य सामग्री मिलने पर काफी खुश नजर आए।