केकड़ी। अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में परचम लहराया। संस्था के प्राचार्य मोनू कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर रोड बिजासन माता मंदिर के सामने लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में सत्र 2020-21 में कला वर्ग एवं विज्ञान गणित वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि कला वर्ग में बीए पार्ट तृतीय में 72 छात्र-छात्राएं एवं विज्ञान गणित वर्ग में 91 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। उन्होंने बताया कि स्थापना वर्ष से ही सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाला केकड़ी शहर का एकमात्र महाविद्यालय है। प्राचार्य ने बताया कि बी.ए. तृतीय वर्ष में सत्यनारायण कुमावत पुत्र शिवराज कुमावत प्रथम स्थान, सुरभि पारीक पुत्री रमेश चंद्र पारीक द्वितीय स्थान तथा पूजा राठौड़ पुत्र तंवरसिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बीएससी तृतीय वर्ष में विज्ञान वर्ग में अनमोल सेन पुत्र राजेंद्र कुमार प्रथम स्थान, गणेशी कुमारी गुर्जर पुत्री बन्नाराम गुर्जर द्वितीय स्थान, पूजा बैरवा पुत्री कालूराम बैरवा तृतीय स्थान तथा बीएससी तृतीय वर्ष में गणित वर्ग में रोहिणी कुमारी पुत्री जुगल किशोर साहू प्रथम स्थान, दिलखुश मीणा पुत्र बद्रीलाल मीणा द्वितीय स्थान तथा शिवानी चंदेल पुत्री चंद्रप्रकाश चंदेल तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा कर सम्मान किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के शंकर लाल मेघवंशी, आशीष लक्षकार, लालचंद साहू, केदार जाट, अनिल कुमार वर्मा, प्रहलाद कुमावत, सोनू चौधरी, अपर्णा, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तियार अहमद, सीपी शर्मा आदि मौजूद रहे।