केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विविध गतिविधियां आयोजित कर नव मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब की ओर से वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हितेन्द्री प्रजापत, पायल कंवर, उर्मिला माली, सोनिया सैनी, अंशिता वैष्णव, किस्मत बैरवा, भारती साहू, सोनिया कुमावत, विजय खटीक, हेमंत वैष्णव आदि ने पक्ष–विपक्ष में तर्क दिए। प्रतियोगिता में जान्वही व्यास ने प्रथम, पायल कंवर ने द्वितीय एवं उर्मिला माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य मोनू शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी लालचन्द साहू आदि ने मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए शत–प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीपी शर्मा, शंकरलाल मेघवंशी, केदार चौधरी, अनिल वर्मा, मुख्तार मोहम्मद, आशीष लक्षकार, अर्पणा सैनी, सोनू चौधरी आदि ने सहयोग किया।