Sunday, February 16, 2025
Home विधिक सेवा लोक अदालत रूपी यज्ञ में आहुति देना पुण्य का काम, इसे सफल...

लोक अदालत रूपी यज्ञ में आहुति देना पुण्य का काम, इसे सफल बनाने के लिए हर वर्ग को करना होगा सहयोग

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बुधवार को केकड़ी के विभिन्न न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्तागण के साथ मीटिंग करते हुए वर्ष 2022 की द्वितीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राजीनामे योग्य मामलों की छंटनी करने के निर्देश दिए। केकड़ी के न्यायिक परिवार के साथ वार्ता करते हुए आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारियों बाबत मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान सचिव जाट ने न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, सचिव विशाल राजपुरोहित व उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा से वार्ता कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही। साथ ही लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सुझाव भी मांगे।

बैठक में न्यायिक अधिकारियों से चर्चा करते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट।

उन्होंने अधिकारियों व अधिवक्ताओं से कहा कि न्यायालय में ऐसे कई मामले विचाराधीन होते हैं। जिनमें हम सकारात्मक प्रयास करके पक्षकारों में राजीनामा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस मामले का हम लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाते हैं उससे संबंधित पक्षकारों व उनके परिवार के सदस्यों की हमें दुआएं मिलती है और न्यायिक सेवा में रहते हुए इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि न्याय की आस लगाने वाले पक्षकारों को न्याय में विलंब होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में हमारे न्यायिक परिवार के लिए यह अच्छा मौका है। लोक अदालत के माध्यम से हम ऐसे पीड़ित पक्षकारों को राहत प्रदान कर सकते हैं।

एसीजेएम प्रथम युवराज सिंह को सम्मानित करते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट।

उन्होंने मोटर दुर्घटना से संबंधित तथा पारिवारिक मामलों के निस्तारण पर जोर डालते हुए बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं से कहा कि वो लोग सही व साफ सुथरे मामलों की छंटनी कर संबंधित अधिवक्ता से बात कर राजीनामे योग्य प्रकरणों को छांट कर उनमें राजीनामा करवाएं, ताकि लोक अदालत की भावना के अनुरूप सफलता मिल सके। मीटिंग में तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम युवराज सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, बार के पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह राठौड़, महावीर गुर्जर, अनुराग पांडेय, सीताराम कुमावत, मुकेश गढ़वाल सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा को सम्मानित करते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट।

इस अवसर पर बार अध्यक्ष राठौड़ सहित अधिवक्ताओं ने सचिव जाट को आश्वस्त किया कि वो प्रकरणों की छंटनी कर लोक अदालत के माध्यम से निपटाने का पूरा प्रयास करेंगे तथा लोक अदालत को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर सचिव जाट ने 11 दिसम्बर 2021 की लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर जिला न्यायाधीश अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट युवराज सिंह व न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES