Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा वार्षिकोत्सव: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, कक्षा 10 व 12 की छात्राओं...

वार्षिकोत्सव: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, कक्षा 10 व 12 की छात्राओं को दी विदाई

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार को वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह एवं विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं राउमावि के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन, एसडीएमसी सदस्य चन्द्रप्रभा जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत व महावीर जांगिड़ विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची ने की। समारोह में छात्राओं ने गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक, कविता समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। वक्ताओं ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अपेक्षित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रा को सम्मानित करते अतिथि।

अतिथियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं, इंस्पायर अवार्ड प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने आत्मरक्षा के कौशल का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य भगवानी मीणा ने आभार जताया। विद्यालय के स्टॉफ व छात्राओं ने कक्षा 10 व 12 की छात्राओं को रोली लगाकर और मुंह मीठा कर विदाई दी। संचालन व्याख्याता हरिनारायण बिदा ने किया।

RELATED ARTICLES

मलमास में वर्जित रहेंगे मांगलिक कार्य

केकड़ी। हिन्दू परम्पराओं में मुहुर्त का विशेष महत्व होता...

परिवार कर रहा था इंतजार, मौत ने रोक लिया रास्ता

केकड़ी, 2 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड...