Sunday, February 16, 2025
Home शिक्षा वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया...

वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) इम्मानुएल मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। निदेशक ​रीटा सुना ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी तथा अगले शिक्षा सत्र में कठोर परिश्रम करने, लक्ष्य निर्धारित करने एवं बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने बताया कि नया सत्र 4 अप्रेल से शुरु होगा।

RELATED ARTICLES