केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा मुख्य अतिथि एवं राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरूण सारस्वत, हॉकी अजमेर के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत, अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी, भामाशाह राजीव शाह व संजीव शाह, महावीर चौधरी व जब्बार खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेल को हार-जीत की भावना के बजाए खेल की भावना से खेलना चाहिए। शुरूआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।
समारोह के दौरान अन्तरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राधामोहन शर्मा, ज्योति स्वरूप पाराशर व रतनलाल दमामी का अभिनन्दन किया गया। क्लब के मनीष शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, सांवरलाल चौधरी, अतुल चोटिया, रतनलाल डांगी, अरविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण जाट, सत्यनारायण सैन, नीरज गदिया, हरिनारायण बिदा, जितेन्द्र जांगिड़, ताराचन्द जांगिड़, सुधीर सैन, महावीर साहू, सूर्यप्रकाश चौधरी, मुकेश जाट, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक, महेन्द्र चौधरी, हनुमान टेलर, सीताराम साहू, विनय भाटी, दिनेश चौहान, दिनेश चौधरी, राकेश मीणा, कालूराम खटीक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि सागर शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। झण्डारोहण के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया।