केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील अपशब्द लिखने एवं उस फोटो को वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि दूनी थाना निवासी एक युवक की उससे जान पहचान थी।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ज्ञापन में विवाहिता ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से आरोपित युवक उससे जबरन व अवैध रूप से शादी करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर युवक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील अपशब्द लिख दिए तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इस संबंध में भिनाय पुलिस थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
