Friday, November 15, 2024
Home विधिक सेवा विश्व स्वास्थ्य दिवस: हर व्यक्ति को है स्वास्थ्य का मूल अधिकार

विश्व स्वास्थ्य दिवस: हर व्यक्ति को है स्वास्थ्य का मूल अधिकार

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के तत्वाधान में गुरुवार को नगर पालिका के सभा भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदे्श्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष कुन्तल जैन एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम अम्बिका सोनी के निर्देश पर आयोजित शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम युवराज सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वीतिय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने स्वास्थ्य के अधिकार विषय पर विचार व्यक्त किए। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीजेएम प्रथम युवराज सिंह ने मेंटल हेल्थ एक्ट 2015 के प्रावधानों के बारे में देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति मेन्टल हेल्थ से संबंधित समस्याओं से जूझ रहा है तो वह निकटतम पुलिस थाना प्रभारी को आवेदन कर सकता है। अगर थाना प्रभारी द्वारा सुनवाई नहीं की जाती है, तो तालुका विधि सेवा समिति में आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) में भी आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कविता राणावत ने स्वास्थ्य के अधिकारों के बारे में बताया। न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को संविधान में स्वास्थ्य का मूलभूत अधिकार दिया गया है। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने आभार जताया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पालिकाकर्मी एवं कई पार्षद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

सरकारी खजाने को चूना लगा रहे ठेकेदार, गारण्टी पीरियड में ही हो गया महंगी लाईटों का बंटाढार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में सौन्दर्यकरण के तहत नगर पालिका द्वारा लगवाई गई महंगी हाईमास्क लाईटों के समय से पहले खराब होने का...

सब इंस्पेक्टर शर्मा को मिला प्रमोशन, पुलिस अधिकारियों ने स्टार लगाकर दी बधाई

केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस महानिदेशक ने केकड़ी सदर थानाधिकारी एसआई मोतीलाल शर्मा की प्रोन्नति पुलिस निरीक्षक के पद पर की है।...

डेढ़ साल तक मौत से लड़ने के बाद जिंदगी की जंग हारा ‘चेतन’, अवैध बजरी खनन से रोकने पर माफिया ने किया था जानलेवा...

केकड़ी, 05 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बजरी माफिया को अवैध बजरी खनन के लिए मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। बजरी माफिया...

हज कमेटी की जिला कार्यकारिणी घोषित, पार्षद आसिफ हुसैन बने जिलाध्यक्ष

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अमीन कागजी ने पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ...

साइकिल चलाओ, पैसे बचाओ, सेहत बनाओ…

केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नेहरू युवा केंद्र अजमेर के तत्वाधान में शुक्रवार को हींगतडा में विश्व साइकिल दिवस पर विविध आयोजन हुए।...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की, दो दिन घर—घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को केकड़ी में अभियान की शुरुआत विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की। उन्होंने...

ग्रामीणों की शिकायत पर राशन दुकान की जांच करने पहुंची टीम, अनियमितताएं मिलने पर दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निलंबित

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन दुकान पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर रसद विभाग की टीम ने दुकान की जांच की तथा...

रक्तदान है जीवनदान, यह बचाए दूसरों के प्राण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जैन अग्रवाल युवा परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन...

भगवान महावीर का शासन रागमय नहीं अपितु वीतरागमय-इन्द्रनन्दी महाराज

केकड़ी। दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने कहा कि भगवान महावीर का शासन रागमय नहीं अपितु वीतरागमय शासन है। वीतरागता बाहर से नहीं आती,...

केकड़ी में खुलेगी तीरंदाजी एकेडमी, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को नवाजा

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 68 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता कार्यालय...