केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रविवार को बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। फल-सब्जी व दूध के अलावा सभी तरह की दुकानें बंद रही। इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक असर नजर आया। लोग पूरे दिन अपने घरों में ही रहे। कस्बे में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से जुटा रहा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे का दौरा किया तथा स्थिति पर नजर बनाए रखी। प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर तैनात पुलिस के जवानों ने बेवजह आवाजाही करने वाले लोगों पर सख्ती बरती तथा चालान आदि बनाने की कार्रवाई की।