Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजवीडियो खबर: अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, दो मिनट...

वीडियो खबर: अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, दो मिनट में जलकर हुई राख

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां सब्जी मंडी इलाके में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्कूटी देखते ही देखते जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक सब्जी मंडी से जा रहा था। इस दौरान उसे अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से धुआं उठता दिखा। अज्ञात आशंका से घबराए युवक ने स्कूटी को एक तरफ खड़ा कर धुएं का कारण देखने लगा।

इस दौरान स्कूटी में हुई स्पार्किंग ने देखते ही देखते आग पकड़ ली। जो कुछ ही क्षणों में विकराल हो गई। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही स्कूटी जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने पानी का छिड़काव किया लेकिन स्कूटी राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। घटना के दौरान सब्जी मंडी इलाके में हड़कंप मच गया।

RELATED ARTICLES