केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 से 28 फरवरी 2022 तक ओपन बोर्ड की समस्याओं के संंबंध में व्यक्तिगत सम्पर्क शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्या भगवानी मीणा ने बताया कि कक्षा 10 व 12 के जिन विद्यार्थियों का इस सत्र में रजिस्ट्रेशन हुआ है उनका 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क शिविर 14 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की कक्षाएं संचालित की जाएगी। कक्षाओं का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही ओपन बोर्ड के लिए पंजीकृत स्वयंपाठी विद्यार्थी अध्यापन के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण करवा सकेंगे। विद्यार्थियों को मिलने वाले सत्रांक शिविर में उपस्थिति के आधार पर भेजे जाएंगे।