Wednesday, February 12, 2025
Home शासन प्रशासन शत प्रतिशत मतदान से होगा व्यवस्थाओं में सुधार

शत प्रतिशत मतदान से होगा व्यवस्थाओं में सुधार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को पंचायत समिति सभा भवन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक बनाना होगा। देश के प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अधिकार है तथा मतदान से ही देश की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना चाहिए तथा मतदान को उत्सव मानकर इसमें भाग लेना चाहिए। समारोह में तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी मधुसूदन आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने भावी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई तथा नवमतदाताओं का बैज लगाकर अभिनन्दन किया। अतिथियों ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ बीएलओ सिकन्दर मंसूरी, सांवरलाल, प्रहलाद खारोल, गीलूराम माली, भूराराम धोबी व रामलाल मीणा, सुपरवाईजर हंसराज मीणा, घीसालाल चौधरी व ओमप्रकाश सोनी, ईएलसी गतिविधियों के लिए डॉ. नीता चौहान एवं रमेशचन्द्र गुर्जर, धनराज राठी, भीमसेन, रमेश माली, रोहित कुमावत, अशोक कुमार, वैभव गोलिया व मोतीलाल कहार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नव पंजीकृत मतदाता, बूथ लेवल अधिकारी व नागरिकगण मौजूद रहे।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता चेतनलाल रेगर, डॉ. नीता चौहान सहित अन्य वक्ताओं ने भारतीय निर्वाचन आयोग एवं चुनाव व्यवस्था के बारे में जानकारी दी तथा मतदान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार करने की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. अनिता रायसिंहानी ने किया। आभार डॉ. माथुर ने जताया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को साक्षरता क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रभारी विनोद कुमार जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे भारतवर्ष में 25 जनवरी को मतदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें नवीन मतदाताओं का सम्मान कर मतदान की महत्वता पर प्रकाश डाला जाता है। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई।

निर्वाचन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र

निर्वाचन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार वैष्णव ने हाल ही में नए पंजीकृत युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए एवं “मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है” बैज प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वैष्णव ने नव पंजीकृत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में ई-इपिक डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया व शीघ्र ही 18 वर्ष की उम्र पार कर भविष्य में बनने वाले नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैष्णव ने अपनी ओर से सभी को मास्क भी वितरित किए। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक कोर्डिनेटर गोविन्द शर्मा ने उपस्थित सभी मतदाताओं को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई एवं साथ ही अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट से #NVD2022 का उपयोग करते हुए फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पायल कुमारी सेन, कोमल सेन, तनिषा सैनी, सुनील सैनी, लोकेश सैनी, मोहित सैनी, तरुण सैनी, बन्टी माली, अनुराग वैष्णव, दिनेश सैनी, नोरतमल सैनी, पप्पूलाल माली, राधेश्याम पाराशर, मयंक सैनी, रूपेश सेन, रामेश्वर सैनी व दुर्गालाल माली सहित कई मतदाता उपस्थित थे।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम भारत के नागरिकों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए एवं अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखते हुए, स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण, निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिससे कि हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हमें निष्पक्ष और मजबूत सरकार मिलेगी। जो हमारे देश का विकास कर सकेगी। इस शपथ समारोह में संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, बजरंगलाल खाती, अब्दुल गफ्फार देशवाली, शीतल सोलंकी, विमला बैरवा, धन्ना लाल गुर्जर सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES