Friday, July 18, 2025
Homeशिक्षाशत प्रतिशत रहा आलोक कॉलेज का परिणाम

शत प्रतिशत रहा आलोक कॉलेज का परिणाम

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमएससी केमेस्ट्री व जूलोजी के परिणामों में आलोक विज्ञान महाविद्यालय केकड़ी का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्राचार्य कल्याण सिंह गौड ने बताया कि एमएससी जूलोजी सेमेस्टर प्रथम में मदन गोपाल साहू ने 86.61 प्रतिशत, महेन्द्र गढ़वाल ने 84.61 प्रतिशत व माधुरी मेवाड़ा ने 81 प्रतिशत एवं एमएससी केमेस्ट्री सेमेस्टर प्रथम में दीपा भगतानी ने 71 प्रतिशत व शाहीन परवीन ने 68.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

इसी प्रकार एमएससी केमेस्ट्री सेमेस्टर तृतीय में अनुराग जांगिड़ ने 86 प्रतिशत, आयुषी जैन व टीना कुमारी वैष्णव ने 85.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इस मौके पर घनश्याम पाराशर, इन्द्रमल रेगर, पूरणमल वर्मा, रणवीर सिंह राजावत, राजश्री राव, नवल योगी, रतनलाल, प्रियांशी जैन, नाजनीन, सुनील प्रजापत, शिवनारायण, अरविन्द नेगी आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES