Monday, January 20, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति शनिदेव के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, शनि अमावस्या पर शनि मंदिरों में...

शनिदेव के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, शनि अमावस्या पर शनि मंदिरों में हुए विविध आयोजन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को कस्बे के शनि मंदिरों में विविध आयोजन हुए। बघेरा रोड मण्डी गेट के सामने स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने तेलाभिषेक कर शनिदेव को नमन किया। शनिदेव सेवा मण्डल के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। शनिवार को पूर्णाहूति हुई जिसमे मंत्र जाप के बाद शनि प्रतिमा पर 151 किलो तेल का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने भोग लगाया व पूजा अर्चना की।

उमड़ा श्रद्धा का सैलाब शनि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई। जो अनवरत जारी रही। केकड़ी सहित आसपास के अनेक गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शनि के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने शनि चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया। मंदिर पुजारी महावीर भार्गव ने बताया कि सूर्य पुत्र भगवान शनि की महिमा अपरंपार है। राजा विक्रमादित्य भी शनि के कोप से बच नहीं सके थे। इसी प्रकार ब्यावर रोड चौराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर एवं अजमेर रोड पर अस्पताल के सामने स्थित शनि मंदिर में भी अनेक कार्यक्रम हुए।

जरुरतमंदों को भोजन वितरित करती माधवी सेवा समिति की सदस्याएं।

महिला—पुरुषों को कराया भोजन शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को माधवी सेवा समिति की ओर से 101 महिला—पुरुषों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में भोजन कराया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, चन्द्रकांता गर्ग, मंजू न्याती, अलका चौकड़ीवाल, सावित्री राठी, दिनेश गर्ग, आन्नद चौकड़ीवाल, कैलाश खण्डेलवाल, रामगोपाल डांगा, दिलीप सिंह, दिग्वेन्द्र सिंह, माया, रामलीला, संतोष आदि ने सहयोग किया।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

शनि अमावस्या को करें दान—स्नान और पूजा, जीवन भर होगी सुख—समृद्धि की प्राप्ति

https://adityanewsnetwork.com/शनि-अमावस्या-को-करें-दान/

RELATED ARTICLES