केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि गणेश मार्केट कॉलोनी, सावर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 3 मई को उसका पति भंवरलाल ब्यावर रोड स्थित बीयर बार के सामने वाली गली में प्लाईवुड की दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दोस्तों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। शराब की मदहोशी में वह अपनी बाइक वहीं छोड़ कर अन्यत्र चला गया। शराब की खुमारी उतरने के बाद जब वह वापस वहां गया तो बाइक मौके से नदारद मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मुखबिर के जरिए मिली सूचना जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सूपां व जालिया निवासी दो युवकों की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस ने सूपां निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ पोलू रेगर पुत्र गोपाल रेगर एवं जालिया निवासी मुकेश बागरिया पुत्र सुरेश बागरिया को पकड़ की पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी की घटना में संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक जब्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, हैड कान्स्टेबल रामनिवास वर्मा, कान्स्टेबल राकेश यादव एवं रामराज सामरिया शामिल रहे।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
शराब के नशे में हुआ मदहोश, बाइक लेकर भाग गया चोर