केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) करौली प्रकरण के बाद राजस्थान में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। इसके पीछे एक ही कारण है, वो है प्रदेश की कानून व शांति व्यवस्था कायम रहे। इसी कड़ी में अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा बुधवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां केकड़ी शहर एवं सदर थाने में पुलिस अधिकारियों से वार्ता की तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि सूचना तंत्र की मजबूती से ही अपराधों पर लगाम कसने में सफलता मिलती है। जनता से मिलने वाले सहयोग से बेहतरीन प्रशासन की अवधारणा मजबूत होती है। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से कस्बे की प्रगति संभव है। बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आमजन को तमाशबीन बनने के बजाए आगे बढक़र पुलिस की मदद करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महावीर जयंती, हनुमान जयंती, रमजान समेत अन्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खबरी तंत्र को एक्टिव करने एवं असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरुरी है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, एसआई प्रताप सिंह समेत क्षेत्र के समस्त पुलिस अधिकारी व कान्स्टेबल मौजूद रहे।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता, असामाजिक गतिविधियों पर है पुलिस की पैनी नजर
RELATED ARTICLES