Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज शांति एवं सौहार्द कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी, करना होगा एक...

शांति एवं सौहार्द कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी, करना होगा एक दूसरे के धर्म का सम्मान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा ​कि कस्बे में शांति एवं सौहार्द कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी समुदाय को इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कस्बे की कानून व्यवस्था बिगड़े। वे सोमवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को अनुशासन में रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शहर में अमन और भाईचारा बहाल रखना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। अब तक कस्बे के लोगों ने काफी धैर्य और संयम से काम लिया है। इसी का परिणाम है कि कस्बे में कभी भी तनाव के हालात नहीं बने। इस सौहार्दपूर्ण वातावरण को भविष्य में भी मिलजुल कर कायम रखना है।

केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्य।

थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि किसी भी झगड़े का हल हिंसा नहीं है। हर व्यक्ति को सब्र व संयम से काम करने की जरुरत है। लोगों को अमन व शांति बनाए रखने के साथ-साथ एक दूसरे के धर्म का सम्मान भी करना चाहिए। इस दौरान चांदमल जैन, मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, नौरतमल तेली, गोपी चौधरी, जितेन्द्र बोयत, इंसाफ अली शोरगर, अब्दुल करीम अंसारी, गोपाल पारीक, सलीम मेवाती, रामधन माली, राजेश मेघवंशी, जयकुमार परेवा, योगेश कोरवानी समेत अन्य ने सुझाव दिए।

RELATED ARTICLES