केकड़ी। आचार्य विद्यासागर महाराज के आचार्य पद के 50 साल पूरे होने एवं आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत मुंबई से दिल्ली तक निकाली जा रही शांति सद्भावना साइकिल यात्रा मंगलवार को सुबह केकड़ी पहुंची। केकड़ी में साइकिल यात्रियों का अजमेर रोड पर नंदकिशोर पाराशर, पार्षद सुरेश बोयत, नर्सिंगकर्मी संजय शर्मा, अध्यापक रामगोपाल धाकड़, घनश्याम तेजिया, सुनील पाराशर सहित अनेक व्यक्तियों ने स्वागत अभिनंदन किया। इस साइकिल यात्रा दल मे 13 वर्ष की उम्र से लेकर 70 वर्ष तक की उम्र के कुल 40 सदस्य शामिल है। शाकाहार, व्यसन मुक्त भारत, मातृभाषा में शिक्षा, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुम्बई से रवाना हुई यात्रा 1800 किलोमीटर का सफर तय कर नववर्ष पर दिल्ली पहुंचेगी।