Thursday, January 16, 2025
Home देश शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने झण्डारोहण किया। अध्यापिकाओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। पंचोली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई वर्षों की गुलामी व देश के कई नौजवानों की शहादत के बाद हम सब को आजादी नसीब हुई है। गणतंत्र दिवस हमें देश का संविधान लिखने वालों की याद दिलाता है। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ने की। समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक- अध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्र ध्वज को सलामी देते पुलिस अधिकारी।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, अतिरिक्त सीबीईओ राधेश्याम कुमावत सहित ब्लॉक लेवल के कई अधिकारी मौजूद रहे। संचालन बिहारीदान चारण, कैलाश गौड एवं रामधन जाट ने किया।

केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में मंचासीन अतिथि।

RELATED ARTICLES