केकड़ी। अखिल भारतीय रेगर महासभा केकड़ी के तत्वावधान में आगामी बसन्त पंचमी को केकड़ी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सामाजिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षत रामदेव दबकिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावण्डिया ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को बन्द करना, समाज में शिक्षा की अलख जगाना व सामाजिक सरोकारों के कार्यों को आगे बढ़ावा सम्मेलन का मुख्य उदे्श्य है। इस दौरान समाज के भामाशाह व उद्योगपति बी.एल. नवल का सार्वजनिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।
बैठक में संरक्षक रामेश्वर गढ़वाल, अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, प्रभुलाल जागृत, गोपाल लाल वर्मा, दुर्गालाल रेगर, ओमप्रकाश बड़ौला, सुरेश गढ़वाल, ओमप्रकाश कांसोटिया, लादुराम सलावण्डिया, मोहन लाल हिनूनिया व जगदीश प्रसाद बडौला ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमे रामेश्वर गढ़वाल को अध्यक्ष, प्रभुलाल जागृत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामस्वरूप सलावण्डिया व ओमप्रकाश कांसोटिया को उपाध्यक्ष, प्रेमचन्द बड़ोला को सचिव, मोहन लाल हिनुनिया व छोटूलाल मासलपुरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में गोपाललाल वर्मा, महावीर प्रसाद कांसोटिया, बाबूलाल ठेठवाल, चेतन गढ़वाल, जगदीश हिनूणिया, रतन लाल कांसोटिया, गंगाराम कांसोटिया, मोहन लाल रेगर, चेतन बागोरिया, बनवारी, सुरजकरण, रायचन्द झारोटिया, पूरण गोलिया, मुकेश हिनुनिया, मुकेश बड़ोला व रामपाल गढ़वाल सहित कई लोग मौजूद रहे।