Friday, November 15, 2024
Home सामाजिक शिक्षा की अलख जगाने से होगा समाज का विकास

शिक्षा की अलख जगाने से होगा समाज का विकास

केकड़ी। अखिल भारतीय रेगर महासभा केकड़ी के तत्वावधान में आगामी बसन्त पंचमी को केकड़ी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सामाजिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षत रामदेव दबकिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावण्डिया ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को बन्द करना, समाज में शिक्षा की अलख जगाना व सामाजिक सरोकारों के कार्यों को आगे बढ़ावा सम्मेलन का मुख्य उदे्श्य है। इस दौरान समाज के भामाशाह व उद्योगपति बी.एल. नवल का सार्वजनिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।

बैठक में संरक्षक रामेश्वर गढ़वाल, अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, प्रभुलाल जागृत, गोपाल लाल वर्मा, दुर्गालाल रेगर, ओमप्रकाश बड़ौला, सुरेश गढ़वाल, ओमप्रकाश कांसोटिया, लादुराम सलावण्डिया, मोहन लाल हिनूनिया व जगदीश प्रसाद बडौला ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमे रामेश्वर गढ़वाल को अध्यक्ष, प्रभुलाल जागृत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामस्वरूप सलावण्डिया व ओमप्रकाश कांसोटिया को उपाध्यक्ष, प्रेमचन्द बड़ोला को सचिव, मोहन लाल हिनुनिया व छोटूलाल मासलपुरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में गोपाललाल वर्मा, महावीर प्रसाद कांसोटिया, बाबूलाल ठेठवाल, चेतन गढ़वाल, जगदीश हिनूणिया, रतन लाल कांसोटिया, गंगाराम कांसोटिया, मोहन लाल रेगर, चेतन बागोरिया, बनवारी, सुरजकरण, रायचन्द झारोटिया, पूरण गोलिया, मुकेश हिनुनिया, मुकेश बड़ोला व रामपाल गढ़वाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

प्रभु को जिमाया छप्पन भोग

केकड़ी। संत घनश्याम दास महाराज के पावन सानिध्य में बीजासण माता मंदिर के पास स्थित वृन्दा होटल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम...

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज, तीन खेलों में 34 टीमों के 162 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के तत्वावधान में एमएलडी कॉलेज प्रांगण में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद...

पत्रकार समाज के सजग प्रहरी, सम्मान बरकरार रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की आवास समस्या का समाधान करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की पहली बैठक शनिवार...

फोलोअप समाचार: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में भूगोल शिक्षक, प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षक सस्पेंड

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के चीतिवास गांव में बुधवार को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एपीओ हुए भूगोल के...

देश एवं स्वाभिमान के लिए हेमू कालाणी ने छोटी उम्र में दिया बलिदान, युवाओं को लेनी चाहिए जीवन चरित्र से प्रेरणा

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिन्धी समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में शहीद हेमू कालाणी शहीद दिवस...

कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, जोश से लबरेज नजर आए कार्यकर्ता

केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूर्ण होने पर...

स्वेटर पहन कर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी

केकड़ी। विवेकानंद सेवा संस्थान केकड़ी द्वारा गुरुवार को निकटवर्ती ग्राम सांकरिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्राइमरी के 20 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए...

किशोरी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 26 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना क्षेत्र में मंगलवार को वृद्ध ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का...

भीलवाड़ा व हिसार एवं हाबड़ी व बापोड़ा के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मेजर ध्यानचन्द क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही चार दिवसीय नौवीं राष्ट्रीय हॉकी...

भाजपा ने आयोजित की चौपाल, नव मतदाताओं का किया स्वागत

केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को अजमेर रोड पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।...