केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व काबीना मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है। शिक्षा के बिना हर व्यक्ति अधूरा है। हमे शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। बालिका शिक्षा को प्रमुखता देना वक्त की मांग है। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार और सेवा के बिना जिंदगी अधूरी है। इसलिए शिक्षा के साथ संस्कार की भावना को भी बढ़ावा देना चाहिए। इस दौरान शर्मा ने विद्यालय विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार शैक्षणिक विकास को लेकर गंभीर है। विकास कार्य में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी। समारोह की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला मंत्री रतन पंवार, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा अजमेर धर्मेन्द्र जाटव, एडीपीसी समग्र शिक्षा अजमेर अजय गुप्ता, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार प्रेमचन्द मोची, एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत एवं शिक्षाविद् रमेशचन्द्र पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शुरुआत में अतिथियों ने शिलालेख का अनावरण किया तथा मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर रामगोपाल माली, ओमप्रकाश साहू, मोहम्मद सईद नकवी, अजय दाधीच, नन्दलाल एवं एसएमसी के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन में मनमोहन उपाध्याय, जितेंद्र सिंह राठौड़, अनिल कुमार वर्मा, महावीर प्रसाद बलाई, प्रभा पंचोली, मंजू शर्मा, शांति शर्मा, शीलू राजावत, सोनू कुमावत, रमा दाधीच, वेणू सैन आदि ने विशेष सहयोग किया। संचालन विमला नागला ने किया।