केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर में वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, सचिव शिव प्रकाश गर्ग, दिनेश गर्ग, किशन डाणी, राकेश गुप्ता, पंकज गोयल, राजकुमार अग्रवाल आदि ने किया। प्रारंभ में पुजारी बंटी ओझा ने वाटर कूलर की विधिवत पूजा अर्चना की। समिति के सदस्यों ने अथितियों का तिलक, माल्यार्पण व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने कहा कि भीषण तपती गर्मी में ठंडे जल की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है। जो इस समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव मधु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, चंद्रकांता गर्ग, अलका चौकड़ीवाल, इंद्रा नुवाल, सुशीला नुवाल, सावित्री राठी, संतोष गुप्ता, सरोज फतेहपुरिया, उमा फतेहपुरिया, मंजू फतेहपुरिया, मीनाक्षी चौकड़ीवाल, शांता तोषनीवाल, उषा चौकड़ीवाल, कलादेवी गोयल आदि उपस्थित रहे।