केकड़ी। शक्कर गढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में आगामी 17 से 24 जनवरी तक यहां गीता भवन में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ की तैयारियों को लेकर सोमवार रात को बैठक आयोजित की गई। सत संस्कार सेवा समिति के सचिव चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कथा का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवनदास भगतानी द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को भव्यतम स्वरूप प्रदान करने के लिए समिति सहित भगतानी परिवार के सदस्यों की बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक मे भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के स्वरूप, मार्ग व विस्तार पर चर्चा कर इसमें 500 महिलाओं को मंगल कलश सहित सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कथा के आयोजन को लेकर साज सज्जा, लाइट डेकोरेशन, माइक व्यवस्था, प्रसाद, माला आदि की व्यवस्थाओं के लिए अलग–अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समिति के संरक्षक पूरण कुमार कारिहा, बिरदीचंद नुवाल, अध्यक्ष सुभाष न्याति, उपाध्यक्ष सीमा चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र जोशी, छीतर मल न्याति व राजेन्द्र फतेहपुरिया ने भी कई सुझाव दिए। बैठक में कथा आयोजक देवनदास भगतानी, बाबू भाई भगतानी, चेतन भगतानी, नरेश, मुकेश कोडवानी, जगदीश फतेहपुरिया, ओमप्रकाश फतेहपुरिया, अशोक विजय, सुरेंद्र कारिहा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।