Sunday, February 16, 2025
Home शिक्षा श्रेष्ठ कहानी के लिए सम्मानित हुई केकड़ी की विमला नागला

श्रेष्ठ कहानी के लिए सम्मानित हुई केकड़ी की विमला नागला

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी की विमला नागला को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में श्रेष्ठ कहानीकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. कुमुद टिक्कू अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कहानी के लिए सम्मानित नागला को पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपए नगद, शॉल, प्रतीक चिन्ह व मणिमाला प्रदान की गई है। कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य की प्रख्यात लेखिका डॉ. सूर्यबाला  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पवन सुराणा ने की।

सु्प्रसिद्ध साहित्यकार विमला नागला का फाइल फोटो।

राजस्थान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. सुदेश  बत्रा, हिन्दी प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख अफरीदी, दूरदर्शन के पूर्व डायरेक्टर नंद भारद्वाज, साहित्यकार डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं नीलिमा टिक्कु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जयपुर की साहित्य समर्था पत्रिका एवम् स्पंदन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में देशभर के एक सौ सत्रह कहानीकारों ने भाग लिया था। बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्तताओं के कारण विमला नागला का पुरस्कार उनकी पुत्री आयुषी शर्मा ने प्राप्त किया

RELATED ARTICLES