केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परिणाम में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कस्बे का नाम रोशन किया है। प्राचार्य मोनू शर्मा ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष बायो में अनमोल सैन ने 82.51 प्रतिशत, गणेशी कुमारी गुर्जर ने 82.07 प्रतिशत एवं पूजा बैरवा ने 81.40 प्रतिशत तथा बीएससी तृतीय वर्ष गणित में रोहिणी ने 72.29 प्रतिशत, दिलखुश मीणा ने 70.22 प्रतिशत एवं शिवानी चंदेल ने 67.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।