केकड़ी। राष्ट्रीय नाई महासभा का स्थापना दिवस बस स्टैण्ड स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत कुमार सैन मुख्य अतिथि एवं जिला महासचिव महावीर सैन सांकरिया विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता देवकिशन सैन केकड़ी ने की। शुरुआत में अतिथियों ने सैन महाराज व नारायणी माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने संगठन की रीति—नीति पर प्रकाश डाला। बैठक में कैलाश सैन को केकड़ी तहसील का अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर बालूराम सेन सापण्दा, शांति लाल धनोप, दिनेश सेन तसवारिया, हेमराज सेन प्रान्हेड़ा, गोविंद सेन, मुकेश सेन मेवदाकलां, महावीर प्रतापपुरा, नौरत सेन, राजेन्द्र सैन फतहगढ़ आदि मौजूद रहे।