केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत कीमतराम महाराज ने बुधवार को चातुर्मास के लिए केकड़ी में मंगल प्रवेश किया। इस मौके पर गाजे बाजे से जुलूस निकाला गया, जो चारभुजा मंदिर से माणक चौक होते हुए पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने संत कीमतराम महाराज की पधरावणी की व फूल माला पहना कर स्वागत किया। जुलूस के रामद्वारा पहुंचने पर धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत कीमतराम महाराज ने कहा कि यह रामद्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों की तपोस्थली रही है। यह स्थान रामस्नेही सम्प्रदाय का तीर्थ है।
सुबह वाणीपाठ व शाम को प्रवचन सभा का होगा आयोजन रामद्वारा सत्संग संत सेवा समिति के आनंदीराम सोमानी ने बताया कि संत कीमतराम महाराज बड़ौदा वाले संत रामप्रसाद महाराज के परम शिष्य है। चार्तुमासिक कार्यक्रम के तहत 29 जून से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक वाणी पाठ व शाम 8 बजे से 9 बजे तक प्रवचन सभा का आयोजन होगा। इस मौके पर रामगोपाल माली, सोभाग माली, पुखराज, तुलसीराम विजय, हरिराम, अतुल दाधीच समेत अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।
