केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को बार रूम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2 कुन्तल जैन, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01, अम्बिका सोनी, एसीजेएम संख्या 02 कविता राणावत एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत को हो रही क्षति के कारण उत्पन्न समस्याओं के बारे में प्रकाश डाला तथा उपस्थित व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को अपने प्रकरण निस्तारित करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, महासचिव विशाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कुशकुमार बागला, पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र पाराशर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव सुनील जैन, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र पाराशर व विष्णु कुमार साहू का अभिनन्दन किया गया। संचालन एडवोकेट मनोज आहूजा ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता हेमन्त जैन, नवलकिशोर पारीक, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मगनलाल लोधा, हेमराज कानावत, बिशनसिंह राजावत, निर्मल चौधरी, नितिन जोशी, गजराज सिंह कानावत, पवन सिंह भाटी, अशोक पालीवाल, शिवप्रताप सिंह राठौड़, अनुराग पांडेय, भैरू सिंह राठौड़, रवि शर्मा व भारती पोपटानी एवं अपर लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़ व परवेज नकवी समेत कई वकील व पक्षकार मौजूद रहे।
