केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर पुलिस द्वारा किए जाने वाले सकारात्मक कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं सामाजिक जागरुकता फैलाने के लिए विभाग ने सोशल मीडिया सेल का गठन किया है। राजस्थान पुलिस के अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी थानाधिकारी पारूल यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा दी जाने वाली जानकारी को आमजन तक शीघ्र व सहजता से पहुंचाने में डिजिटल मीडिया की विशेष भूमिका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आमजन को पुलिस के सोशल मीडिया हैण्डल से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जा सकता है, इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने व जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में किशनलाल डसाणियां, मोहम्मद सईद नकवी, गोपीचन्द चौधरी, अब्दुल सलाम गौरी, रतन पंवार, किशन गोपाल परेवा, गोपाल पारीक, रामधन माली, जितेन्द्र बोयत, इंसाफ अली शोरगर, धनराज कच्छावा, नोरतमल रेगर, रमेश तेली समेत कई जने मौजूद रहे।