Wednesday, January 22, 2025
Home शासन प्रशासन सतर्कता जरुरी है: क्योंकि रोज बदल रहा है बिजली कटौती का समय...

सतर्कता जरुरी है: क्योंकि रोज बदल रहा है बिजली कटौती का समय…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बिजली की उपलब्धता में आई कमी के कारण इन दिनों विद्युत निगम बिजली आपूर्ति में कटौती कर रहा है। कटौती का समय नित प्रतिदिन परिवर्तित किया जा रहा है। ऐसे में आमजन में असमंजस है। पहले दिन एक घण्टा, दूसरे दिन दो घण्टा एवं तीसरे दिन तीन घण्टा कटौती की गई। विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार बुधवार को ढाई घण्टे कटौती की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी में बुधवार को सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से 8 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES