केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, केकड़ी (अजमेर) में भारत सरकार की अपग्रेडेशन योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा नवीन उद्योग सहभागी का चयन किया गया है तथा संस्थान प्रबन्धन समिति का पुर्नगठन किया गया है। जिसमें सतीश मालू को चैयरमैन तथा महेन्द्र कुमार बोरदिया, राजकुमार राठी, जयेन्द्रसिंह राठौड़, दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, मुकेश कुमार जैन, अशोक कुमार नागर, मधुसूदन जोशी, शिवओम चतुर्वेदी व रामावतार सैनी को सदस्य बनाया गया है।आईटीआई के सदस्य सचिव अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की अपग्रेडेशन योजनान्तर्गत इस संस्थान में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है। जिसके तहत कोपा व्यवसाय में प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा तीन नवीन व्यवसाय मैकेनिक आर एण्ड एसी, विद्युतकार तथा मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रीक एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स व्यवसाय आगामी प्रशिक्षण सत्र से प्रारम्भ होने की सम्भावना है। संस्थान प्रबन्धन समिति के पुर्नगठन से संस्थान के विकास कार्य में गति आएगी।
सतीश मालू बने प्रबंध समिति के अध्यक्ष
RELATED ARTICLES