Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज सदर थाना पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश

सदर थाना पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश

केकड़ी। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने पानी के इंजन व लोहे के गेट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केकड़ी सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सांपला निवासी रतनलाल माली ने गत 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए एनीकट पर रखें तीन पानी के इंजन चोरी कर लिए है। इसमे एक इंजन उसका खुद का तथा दो अन्य व्यक्तियों के है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरु की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि रघुनाथपुरा थाना फूलियाकलां जिला ​भीलवाड़ा निवासी सुरेश खारोल, प्रतापपुरा थाना सरवाड़ जिला अजमेर निवासी प्रधान खारोल व अजय उर्फ घोनू खारोल, पेच की बावड़ी थाना हिंडौली जिला बूंदी हाल काजीपुरा केकड़ी निवासी हरिसिंह उर्फ मुकेश उर्फ हुच्या मीणा एवं काजीपुरा निवासी योगेश उर्फ बालक कोली की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने पांचों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सांपला समेत कई अन्य स्थानों पर इंजन व लोहे के गेट चुराने की वारदातों में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

कुल पांच जगह की वारदात थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने सावर थाना क्षेत्र में पिपलाज के पास स्थित ग्राम कीड़वों का झोपड़ा में तीन इंजन, केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के ग्राम फारकिया में एक इंजन, सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहगढ़ में दो इंजन एवं सावर थाना क्षेत्र में कुशायता रोड से दो जोड़ी लोहे के बड़े गेट चोरी करने की वारदातें कबूल की है। रिमाण्ड अवधि के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पता लगाने के साथ ही चोरी किए गए इंजनों व लोहे के गेटों को बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए गठित विशेष टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, हैड कान्स्टेबल बनवारी, मोहन व बनवारी, कान्स्टेबल मनमोहन, केदार सिंह, लालाराम, शंकरलाल, पुखराज, रामेश्वर व हेमराज आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES